नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Delhi University UG Admission 2025-26: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए सभी डीयू कॉलेजों के सभी स्नातक कार्यक्रमों में आवंटन-सह-प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया है। एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटीज ने कहा कि कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (यूजी)-2025 (सीएसएएस-यूजी) का फेज II मंगलवार, 8 जुलाई, 2025 से शुरू होगा। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने फेज 1 प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, उन्हें पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज कॉम्बिनेशन को चुनने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय सीमा के अंदर ध्यान से अपनी प्रिफरेंस चुनें। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने ...