नई दिल्ली, जून 20 -- DU Admission CSAS Portal: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2025-26 एकेडमिक सेशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है और इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे अहम बदलाव CSAS पोर्टल (Common Seat Allocation System) की लॉन्चिंग है। इस पोर्टल के जरिए अब यूनिवर्सिटी के 79 कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला मिलेगा। इसके साथ ही DU ने पहली बार इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम की शुरुआत भी कर दी है।CSAS पोर्टल से होगा दाखिला इस साल DU में UG लेवल पर कुल 71624 सीटें उपलब्ध हैं। दाखिले की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहला चरण अभी शुरू हो चुका है, जबकि दूसरा चरण CUET UG 2025 के नतीजों के बाद चालू होगा। पहले चरण में छात्रों को अपनी बेसिक जानकारी, 12वीं के नंबर और CUET रोल नंबर भरना होगा। इस फेज़ में कॉलेज या कोर्स की कोई प्राथमिकत...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.