नई दिल्ली, जुलाई 22 -- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की स्नातक सीट आवंटन प्रक्रिया के पहले दौर में 72,659 विद्यार्थियों ने आवंटित सीट स्वीकार कर ली है। विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी। ये आंकड़े रविवार शाम पांच बजे 'साझा सीट आवंटन प्रणाली-स्नातक' (सीएसएएस-यूजी) की पहली सूची जारी होने के बाद रविवार रात नौ बजकर 40 मिनट तक पहले दौर के दाखिले की वास्तविक स्थिति दर्शाते हैं। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष 71,624 के मुकाबले 93,166 सीट का आवंटन किया है जिससे यह साफ है कि आगे कई बार सीट का फिर से आवंटन और आंतरिक बदलाव होंगे। ऐसा रुझान पिछले वर्षों में भी देखा गया है। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'पिछले वर्षों के रुझान और जरूरतों के आधार पर 93,000 से ज्यादा सीट आवंटित की गई हैं, क्योंकि कई छात्र अपनी सीट एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में बदलते हैं।...