नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में कदम रखते ही इतिहास के पन्नों को जैसे जीवंत कर दिया। तीन दशक पहले इसी कॉलेज में समाजशास्त्र की छात्रा के रूप में पढ़ाई करने वाली हरिनी के लिए यह दौरा सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि यादों का एक खूबसूरत कारवां था। क्लासरूम नंबर 27, जहां उन्होंने अपने सपनों को पंख लगाए थे, वहां वापस लौटना उनके लिए गर्व और नॉस्टैल्जिया का अनूठा पल था।कॉलेज में उत्साह का माहौल हरिनी के स्वागत में हिंदू कॉलेज के लॉन और गलियारे उत्साहित छात्रों से गुलजार हो उठे। घंटों पहले से ही छात्र अपनी पूर्व छात्रा और अब श्रीलंका की प्रधानमंत्री को देखने के लिए बेताब थे। प्राचार्या अंजू श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षकों ने इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए...