नई दिल्ली, अगस्त 24 -- DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में दाखिले की रेस अब एक और पड़ाव पर पहुंच गई है। जिन छात्रों को अब तक मनचाहा कॉलेज या कोर्स नहीं मिला, उनके लिए खुशख़बरी है। यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली कल यानी 25 अगस्त से अंडरग्रेजुएट (UG) एडमिशन 2025 के स्पॉट राउंड-1 रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर रही है।क्या है पूरा शेड्यूल?25 अगस्त शाम 5 बजे: खाली सीटों की लिस्ट जारी होगी। 25 अगस्त से 27 अगस्त: आवेदन करने का समय।28 अगस्त: स्पॉट राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आएगा।29 अगस्त तक: चुनी गई सीट कन्फर्म करनी होगी।30 अगस्त तक: एडमिशन फीस जमा करनी होगी।किन्हें मिलेगा मौका?वो छात्र जिन्होंने CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन अभी तक दाखिला नहीं लिया।ध्यान रहे, स्पॉट राउंड में ना तो अपग्रेड का ऑप्शन होगा और ना ही सीट छोड़ने का। जो स...