नई दिल्ली, जुलाई 19 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में इस साल अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सों में दाखिले की दौड़ अब असली मोड़ पर आ गई है। यूनिवर्सिटी ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के जरिए दाखिलों के लिए पहली कट-ऑफ और सीट एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार DU में 69 कॉलेजों की कुल 71,264 सीटों पर 79 अलग-अलग कोर्सों के लिए दाखिले होने हैं। यह एलॉटमेंट लिस्ट 2025-26 सत्र के लिए जारी की गई है।कैसे देखें सीट एलॉटमेंट लिस्ट?सबसे पहले वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं"UG-Admissions" पर क्लिक करेंअपना CUET एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें"Login" बटन पर क्लिक करेंआपकी पहली फेज की सीट एलॉटमेंट डिटेल स्क्रीन पर दिखेगीअब आगे क्या ...