नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के दौरान गुरुवार को किरोड़ी मल कॉलेज में हंगामा हो गया। कांग्रेस और भाजपा के छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच कई बार तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। किरोड़ी मल कॉलेज में सुबह ईवीएम पर एक निशान को लेकर हंगामा हुआ। बाद में इसे बदल दिया गया। यह मामला शांत होने के बाद दोपहर में उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई जब निवर्तमान डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री कैंपस में समर्थकों के साथ पहुंच गए। एबीवीपी का आरोप है कि वह कैंपस में जबरदस्ती घुसे। इस दौरान उनकी एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट भी की गई है। वहीं, एनएसयूआई के रौनक खत्री ने कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनाव में ABVP द्वारा वोट चोरी की कोशिश की गई है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ईवीएम पर आर्यन मान के बैलेट पर स्याही लगाकर वोट क...