नई दिल्ली, जुलाई 28 -- DU second allotment list released: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने एक बार फिर एडमिशन प्रक्रिया में चौंकाने वाला कदम उठाया है। जहां महज 8,000 सीटें खाली थीं, वहां 24,843 छात्रों को सीटें अलॉट कर दी गईं। यूनिवर्सिटी का तर्क है कि ये रणनीति खाली सीटों की समस्या से निपटने के लिए अपनाई गई है, ताकि अंतिम राउंड तक कोई सीट खाली न रह जाए। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम पहली लिस्ट में भी देखने को मिला था, जहां घोषित सीटों से अधिक अलॉटमेंट हुआ था। हालांकि, विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि अब आगे के राउंड में कोई अतिरिक्त ओवर-अलॉटमेंट नहीं किया जाएगा। दूसरी लिस्ट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और छात्रों को 30 जुलाई तक अपनी अलॉट की गई सीट स्वीकार करनी होगी। कॉलेज 31 जुलाई तक छात्रों के एडमिशन को अप्रूव करेंगे और फीस...