नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। द भलस्वा डेरी पुलिस ने एसिड अटैक पीड़िता के पिता अकील को दुष्कर्म के आरोप में हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता के पिता ने स्वीकार कर लिया है कि जितेंद्र को फंसाने के लिए एसिड अटैक वाली साजिश रची गई थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के पिता ने स्वीकार किया है कि पीछा करने वाले जितेंद्र को फंसाने के लिए ही उन्होंने खुद हमले की साजिश रची थी और पीड़िता खुद एसिड लेकर आई थी। अकील ने कहा है कि जितेंद्र की पत्नी उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा रही थी, इसलिए उसने उसे एसिड हमले के मामले में फंसाने का फैसला किया।खुद एसिड लेकर आई थी पीड़िता बताया जा रहा है कि जितेंद्र के अलावा पाड़िता के पिता का दो अन्य लोगों ईशान और...