नई दिल्ली, जून 2 -- दिल्ली के महरौली इलाके में एक युवक ने 18 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने युवती के शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। हत्या के तकरीबन 22 घंटे बाद पुलिस ने युवती के शव को महरौली स्थित संजय वन से बरामद कर लिया। शव मिलने के बाद दो जिलों की पुलिस करीब 2 घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में वरिष्ठ अफसरों के दखल पर महरौली थाने में हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।मथुरा का रहने वाला है आरोपी पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 वर्षीय महक जैन परिवार के साथ जहांगीरपुरी इलाके में रहती थी। परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ी बहन है, जो नोएडा में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करती है। पिता चांदनी चौक स्थित कपड़े की दुकान में नौकरी करते हैं। परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला...