नई दिल्ली, जून 11 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेस में दाखिले के लिए अब केंद्रीय प्रवेश परीक्षा यानी CUET-PG की स्कोर को मुख्य आधार बनाया जाएगा। पहले योजना थी कि एडमिशन केवल मेरिट के आधार पर होंगे, मगर अब यूनिवर्सिटी ने पॉलिसी में बदलाव करते हुए इसे रेगुलर कोर्सेस के सेंट्रलाइज्ड फ्रेमवर्क के साथ जोड़ दिया है। यह कदम ओपन लर्निंग कोर्सेस को रेगुलर सिस्टम के ज़्यादा करीब लाने की दिशा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।DU का क्या कहना है? नई नीति के तहत CUET-PG में शामिल हुए छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, वहीं जो उम्मीदवार किसी उचित वजह से CUET-PG नहीं दे सके हैं, उन्हें सीटें बचने पर UG में मिले अंकों के आधार पर मेरिट के जरिए दाखिला मिल सकता है। हालांकि, विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि यह 'मेरि...