नई दिल्ली, अगस्त 2 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के तहत 2025 26 शैक्षणिक सत्र के लिए तीसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चरण में सीट अपग्रेडेशन, नई सीट अलॉटमेंट, मिड एंट्री एप्लिकेशन और खास श्रेणियों जैसे सशस्त्र बलों के बच्चों या विधवाओं (CW), एक्स्ट्रा करिकुलर (ECA), खेल कोटा और वार्ड कोटा के तहत आवेदन शामिल हैं।अपग्रेडेशन और प्रेफरेंस री ऑर्डर की सुविधा जो छात्र पहले राउंड I या II में एडमिशन ले चुके हैं, उन्हें अपनी पसंदीदा कॉलेज कोर्स जोड़ी में बदलाव या अपग्रेड का मौका मिलेगा। यह विंडो 2 अगस्त शनिवार शाम 5 बजे से 3 अगस्त रविवार शाम 4:59 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान छात्र अपना इरादा जाहिर कर सकते हैं कि वे अपग्रेड चाहते हैं या नहीं, साथ ही वे अपनी प्रेफरेंस लिस्ट को फिर से क्रमबद्ध भी कर सकते हैं। ...