नई दिल्ली, जुलाई 15 -- CSAS DU UG Admissions 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के जरिए यूजी एडमिशन प्रक्रिया के पहले राउंड के आंकड़े जारी कर दिए हैं। डीयू द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार बीकॉम (ऑनर्स) सबसे पसंदीदा यूजी कोर्स के रूप में उभरा है, जिसके लिए डीयू के तमाम कॉलेजों में 19,90,966 आवेदन आए हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 जून, 2025 को शुरू हुई थी। सेकेंड फेज, जिसमें उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बाद अपने कोर्स और कॉलेज की चॉइस भरीं, अब खत्म हो गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) टॉप चॉइस वाला कॉलेज बनकर उभरा है। यहां सबसे अधिक आवेदन प्राप्त किए गए हैं। 38,795 उम्मीदवारों ने प्रतिष्ठित एसआरसीसी को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना। इंडियन एक्सप्रेस क...