नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक लड़की ने आज के स्टूडेंट्स के सामने एक शानदार मिसाल पेश की है। इस होनहार छात्रा ने साबित कर दिखाया है कि पढ़ाई के साथ कैसे स्टूडेंट्स थोड़ी अतिरिक्त मेहनत कर अपना खर्च खुद निकाल सकते हैं। बेहद कम उम्र में आत्मनिर्भर बनने का यह बेहतरीन उदाहरण है। इस छात्रा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर लिखा एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बताया कि उसने अपने पहले साल की पूरी कॉलेज फीस यूट्यूब से कमाए पैसों से भरी। वह अपने चैनल पर स्कूल के बच्चों के लिए एजुकेशनल और मोटिवेशनल वीडियो बनाती हैं। पोस्ट में छात्रा ने कहा कि यह सिलसिला यूट्यूब पर सामान्य प्रयास के रूप में परीक्षा की तैयारी के टिप्स साझा करने से शुरू हुआ था, वह अब संतोष और आय दोनों का स्रोत बन गया है। शुरुआत में यह सिर्फ 'एग्जाम प्रिपरेश...