नई दिल्ली। राजीव शर्मा, अगस्त 11 -- दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) के स्मार्ट यात्रा कार्ड को लोग सफर के साथ-साथ डेबिड कार्ड की तरह इस्तेमाल कर खरीदारी भी कर सकेंगे। डीटीसी की ओर से दो तरह के यात्रा कार्ड जारी किए जाएंगे। एक कार्ड पर सिर्फ डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर किया जा सकेगा, जबकि दूसरी तरह के कार्ड से खरीदारी करने के साथ-साथ मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों में यात्रा करने का भी विकल्प होगा। डीटीसी ने इन स्मार्ट कार्ड को जारी करने के लिए बैंकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही इसे अंतिम रूप देकर स्मार्ट कार्ड जारी करने शुरू कर दिए जाएंगे। डीटीसी के अधिकारी के मुताबिक, पहले केवल एक ही तरह का स्मार्ट कार्ड जारी करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन बाद में इसमें संशोधन करके दो तरह के कार्ड जारी करने का निर्णय लिया गया है।...