नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अप्रैल 25 -- दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की पुरानी बसें जल्द ही फूड स्टॉल में बदली हुई नजर आएंगी। परिवहन विभाग इन बसों को फूड किओस्क में बदलकर आनंद विहार, सराय काले खां और कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर तैनात करेगा। इसके अलावा दो आईएसबीटी को भी मॉडल ट्रांजिट हब में बदले जाने का भी प्लान है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए दिल्ली हीट एक्शन प्लान-2025 को परिवहन विभाग में लागू करने के लिए दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने गुरुवार को डीटीसी और डिम्ट्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। परिवहन मंत्री ने कहा कि गर्मी से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए डीटीसी सभी डिपो और टर्मिनलों पर डिजिटल वाटर कूलर लगाएगा। पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 प्रमुख डिपो को चुना गया है। पायलट प्रोजेक्ट की स...