नई दिल्ली। बृजेश सिंह, जून 29 -- दिल्ली सरकार छह राज्यों के 17 शहरों तक डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) की अंतरराज्यीय बस सेवा को एक बार फिर से शुरू करने जा रही है। बस परिचालन के लिए रूट भी तय कर लिए गए हैं। डीटीसी बोर्ड में इन रूट को मंजूरी भी मिल चुकी है। सरकार करीब दो दशक से ज्यादा समय के बाद कुल 100 इलेक्ट्रिक बसों के साथ दोबारा से अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जिन राज्यों तक बस सेवा परिचालन की शुरुआत होगी उसमें उत्तराखंड के ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून समेत पांच शहर, उत्तर प्रदेश में अयोध्या, लखनऊ, मुरादाबाद समेत पांच शहर, राजस्थान के तीन शहर अलवर, बीकानेर और जयपुर, पंजाब के तीन शहर अमृतसर, पटियाला, चंडीगढ़ और हरियाणा और जम्मू एंड कश्मीर के एक-एक शहर पानीपत व जम्मू शामिल हैं। सरकार ने रूट तय करने के लिए पिछले...