नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- दिल्ली में सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए अभी शानदार अवसर है। दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी शिक्षकों के 5346 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए जल्द ही आवेदन बंद होने वाले हैं। अगर आप शिक्षक की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर 7 नवंबर 2025 या इससे पहले कभी भी अप्लाई कर दें। बता दें कि चयन केवल एक चरण की लिखित परीक्षा से होगा।पोस्ट कोड , पद और वैकेंसी 55/25 टीजीटी (गणित) पुरुष 744 56/25 टीजीटी (गणित) महिला 376 57/25 टीजीटी (अंग्रेजी) पुरुष 869 58/25 टीजीटी (अंग्रेजी) महिला 104 59/25 टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) पुरुष 310 60/25 टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) महिला 92 61/25 टीजीटी (प्राकृतिक विज्ञान) पुरुष 630 62/25 टीजीटी (...