नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी) की ओर से सरकारी स्कूलों में टीजीटी शिक्षकों के 5346 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया आज 9 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत गणित, अंग्रेजी, एसएसटी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू समेत विभिन्न विषयों के लिए कुल 5,346 वैकेंसी भरी जाएंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 है। चयन केवल एक चरण की लिखित परीक्षा से होगा।पोस्ट कोड , पद और वैकेंसी 55/25 टीजीटी (गणित) पुरुष 744 56/25 टीजीटी (गणित) महिला 376 57/25 टीजीटी (अंग्रेजी) पुरुष 869 58/25 टीजीटी (अंग्रेजी) महिला 104 59/25 टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) पुरुष 310 60/25 टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) महिला 92 61/25 टीजीटी (...