नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- DSSSB Vacancy : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से केयर टेकर, नायब तहसीलदार, स्टैट्स क्लर्क, फॉरेस्ट गार्ड, असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर, क्लर्क समेत 615 पदों पर भर्ती के लिए आज 16 सितंबर 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है। कुल 615 पदों में अनारक्षित 294 हैं। ओबीसी के लिए 159, एससी के लिए 74, एसटी के लिए 39, ईडब्ल्यूएस के लिए 49 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हुई थी।क्रम सं. पद का नाम कुल पद 1 स्टैट्स क्लर्क 11 2 असिस्टेंट पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर 3 राजमिस्त्री (Mason) 58 4 सहायक सुरक्षा अधिकारी 2 5 जूनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिक) 6 6 तकनीकी पर्यवेक्षक (रेडियोलॉजी) 9 7 बेलिफ 14 8 नायब तहसीलदार 1 9 सहायक लेखा अधिकारी 9 10 वरिष्ठ अन्वेषक 7 11 प्रोग्रामर 2 12 सर्वेयर 19 13 ...