नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली सरकार की नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने सिक्योरिटी अटेंडेंट, कोर्ट अटेंडेंट और रूम अटेंडेंट के कुल 334 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।DSSSB Recruitment 2025 : इन पदों पर निकली है भर्तीसिक्योरिटी अटेंडेंट: 03रूम अटेंडेंट: 13कोर्ट अटेंडेंट (L): 01कोर्ट अटेंडेंट (S): 22कोर्ट अटेंडेंट: 295कुल पद: 334DSSSB Recruitment 2025 : योग्यता और उम्र सीमा इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास या ITI पास होना जरूरी है...