नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- DSSSB TGT Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के माध्यम से सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार ने टीजीटी भर्ती 2025 की आगामी परीक्षाओं को फिलहाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आ सकता है जो उम्र सीमा की वजह से इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे।परीक्षा स्थगित होने का मुख्य कारण अपडेट के अनुसार, दिल्ली सरकार टीजीटी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में बदलाव करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। वर्तमान में आयु सीमा को लेकर जो नियम प्रभावी हैं, उनमें संशोधन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए, सरकार अब आयु सीमा को बढ़ाने की संभावनाओं को तलाश रही है...