नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- दिल्ली में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार DSSSB ने उन तारीखों से पर्दा उठा दिया है, जिनका लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फरवरी और मार्च 2026 में दिल्ली सरकार की कई अहम भर्तियों के लिए परीक्षाओं का बिगुल बज चुका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने फरवरी और मार्च 2026 में होने वाली ऑनलाइन परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 16 फरवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक अलग-अलग तारीख़ों पर और मल्टीपल शिफ्ट्स में आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा कैलेंडर में शिक्षा, न्यायिक, तकनीकी और प्रशासनिक विभागों की कई महत्वपूर्ण भर्तियां शामिल हैं। DSSSB के मुताबिक, इन परीक्षाओं में शिक्षा निदेशालय/NDMC, दिल्ली हाईकोर्ट, दिल्ल...