नई दिल्ली, अगस्त 3 -- दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने साल 2025 में होने वाली विभिन्न भर्तियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने DSSSB भर्ती के तहत आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in या dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 5 अगस्त से शुरू होकर 17 अगस्त 2025 तक चलेगी। DSSSB की इस परीक्षा में हजारों उम्मीदवार भाग लेने जा रहे हैं। DSSSB की यह परीक्षा हर साल बेहद लोकप्रिय होती है क्योंकि इसके ज़रिए राजधानी दिल्ली के विभिन्न विभागों में सरकारी पदों पर भर्तियां की जाती हैं। इस बार भी परीक्षा कई केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।इन बातों का रखें ध्यान उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर छपे विवरणों को ध्यान से जांच लें। इनमें उम्मीदवार का नाम,...