नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Xiaomi तेजी से अपनी स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर रहा है। शाओमी ने गुरुवार को चीन में अपनी फ्लैगशिप लाइनअप में चौथे मॉडल के तौर पर Xiaomi 17 Ultra को लॉन्च किया है। यह Xiaomi 15 Ultra का सक्सेसर है, जिसे इस साल की शुरुआत में देश में पेश किया गया था। यह स्मार्टफोन अपने पिछले मॉडल की तुलना में बैटरी, चिपसेट, परफॉर्मेंस और कैमरे सहित कई अपग्रेड लेकर आया है। नया Xiaomi 17 Ultra क्वालकॉम के फ्लैगशिप ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से लैस है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है। इस फोन में Leica द्वारा ट्यून्ड किया गया रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 200-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। फोन फुल वॉटरप्रूफ है और इसमें 6800mAh की पावरफुल बैटरी भी है। कितनी है कीमत और फोन में क्या-क्या...