नई दिल्ली। एएनआई, मई 16 -- दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने आज गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में 12वीं क्लास पास करने वाले छात्रों के लिए 'करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग मेला 2025' का आयोजन किया। दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के "बड़े प्रयास" की "सराहना" की जानी चाहिए। मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धार्मिक कामों के साथ-साथ समाजसेवा के बड़े कामों में जुटी रहती है। हर वर्ष करियर काउंसिलिंग कैंप का आयोजन किया जाता है। जैसे-जैसे नए मौके आए हैं, वैसे-वैसे बच्चों के बीच कंफ्यूजन भी बढ़ा है। अनेक सवाल बच्चों के सामने रहते हैं, उन सवालों को पार करने में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित करियर काउंसिलिंग कैंप काफी मदद करता है। यह एक...