नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका की पारी खत्म होने के बाद माना कि वह डीआरएस को लेकर काफी उतावले रहते हैं और उनको लगता है कि जो भी गेंद पैड से टकरा रही है, आउट है। इसलिए वह कप्तान की तरफ डीआरएस के लिए जाते हैं। शनिवार को अफ्रीका की पारी के दौरान कई ऐसे मौके आए जब कुलदीप ने बल्लेबाज को छकाया और गेंद पैड पर लगी। हालांकि इस दौरान एक गेंद पर कुलदीप काफी जोश में कप्तान केएल राहुल को डीआरएस लेने के लिए दबाव बना रहे थे हालांकि राहुल के बगल में खड़े रोहित ने कुलदीप को वापस जाने के लिए बोला और इसको देखकर विराट कोहली भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुलदीप यादव ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की पारी के समाप्त होने के बाद ब्रॉकास्टर से कहा, '' डीआरएस के मामले में, मैं उनमें...