नई दिल्ली, जून 14 -- अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का तीसरा पार्ट अनाउंस किया जा चुका है, लेकिन चर्चा है कि यह पार्ट ऑरिजनल फिल्म की रिलीज के कुछ वक्त बाद आएगा। अब जाहिर है कि आप यह सोच रहे होंगे कि इससे तो कहानी पहले ही लीक हो जाएगी और शायद ही दर्शक हिंदी वर्जन देखने सिनेमाघरों में पहुंचेंगे। लेकिन कहानी में यहीं पर ट्विस्ट है। दरअसल इस बार हिंदी और मलयालम वर्जन की कहानी अलग-अलग होंगी। यानि दोनों ही फिल्में एक दूसरे के लिए स्पॉयलर नहीं छोड़ेंगी।'दृश्यम' का पहला और दूसरा पार्ट फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट काफी बड़ा हिट रहा, दोनों की कहानी ऑरिजनल वर्जन और रीमेक में एक ही रही थी। अब पिछले दिनों ही मोहनलाल और अजय देवगन ने फिल्म के तीसरे पार्ट का अनाउंसमेंट किया तो फैंस का एक्साइटमेंट च...