नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- Defence Stock: एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को BSE में 2 पर्सेंट चढ़कर 724.35 रुपये पर पहुंच गए। पारस डिफेंस ने घोषणा की है कि उसने डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के साथ एक लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांट चुकी है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 971.80 रुपये है। वहीं, पारस डिफेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 401 रुपये है। DRDO के साथ हुए एग्रीमेंट के डीटेल्सडिफेंस कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के साथ एक टेक्नोलॉजी ट्र...