नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 272.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दो नए ऑर्डर मिलने के बाद आई है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को एक ऑर्डर डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) से मिला है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में पिछले 4 साल में 2300 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। डिफेंस कंपनी को मिले ऑर्डरडिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने बताया है कि उसे दो नए ऑर्डर मिले हैं, इन ऑर्डर की वैल्यू 27.37 करोड़ रुपये है। कंपनी ने बताया है कि उसे पहला ऑर्डर DRDO से मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 5.77 करोड़ रुपये है। वहीं, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को दू...