नई दिल्ली, जुलाई 28 -- देश के होनहार इंजीनियर्स और साइंस ग्रेजुएट्स और इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 2025 में साइंटिस्ट बी की 152 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। यह मौका ना सिर्फ शानदार करियर का है, बल्कि देश की सुरक्षा और तकनीकी मजबूती में योगदान देने का भी है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के तहत आने वाले रिक्रूटमेंट एंड एसेस्टेंट सेंटर (RAC) ने साइंटिस्ट बी के 152 पदों पर भर्तियां निकाल दी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO RAC की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 रखी गई है। ऐसे में आवेदन के लिए सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। बता दें DRDO RAC द्वारा जारी विज्ञापन नोटिफिकेश...