नई दिल्ली, मई 16 -- द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल ने उन 32 छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिन्होंने बढ़ी हुई फीस नहीं दी। शुक्रवार को भी स्कूल की तरफ से तैनात किए गए बाउंसरों ने बच्चों को स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया। जबकि शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एक दिन पहले ही उन्हें बहाल करने का आदेश दिया था। डीओई ने छात्रों को सूची से हटाने के कदम को अदालत के निर्देशों का उल्लंघन बताया था और स्कूल को अभिभावकों को परेशान करने या बलपूर्वक कार्रवाई करने के खिलाफ चेतावनी दी थी। हालांकि शुक्रवार को भी बच्चों को स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया गया। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को स्कूल के गेट पर कम से कम चार पुरुष और दो महिला बाउंसर मौजूद थे। जैसे ही निष्कासित छात्रों ने स्कूल में घुसने की कोशिश की, शिक्षकों और सुरक्षा कर्मियों न...