दिल्ली, मई 14 -- द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने बढ़ी हुई फीस न भर पाने के चलते 30 छात्रों को निकाल दिया। रिपोर्ट के अनुसार, अभिभावकों ने बताया कि मंगलवार को उनके बच्चों को स्कूल परिसर में घुसने नहीं दिया गया। गेट के बाहर पैरेंट्स को रोकने के लिए बाउंसर तक तैनात कर दिए गए थे। अब इस मसले पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेखा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आप सरकार के समय ऐसा कभी नहीं हुआ। किसी छात्र को निकाला नहीं जा सकता।क्या है मामला? दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने बढ़ी हुई सालाना फीस जमा न कर पाने के कारण लगभग 30 स्कूली छात्रों को निकाल दिया। इसके बाद पैरेंट्स का आक्रोश फूट पड़ा। अभिभावकों ने बताया कि मंगलवार को उनके बच्चों को स्कूल परिसर में घुसने नहीं दिया गया। अभिभावकों के अनुसार,वे श...