नई दिल्ली, अगस्त 26 -- DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग यानी डीपीएल के दूसरे सीजन के लीग मैच अब अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। सोमवार 25 अगस्त को डीपीएल 2025 के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली दूसरी टीम का ऐलान हो गया, जबकि एक टीम एलिमिनेट हो गई। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बड़ी जीत दर्ज करके दिल्ली प्रीमियर लीग के प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलीफाई किया है, जबकि पुरानी दिल्ली 6 के अरमान प्लेऑफ्स में पहुंचने के खत्म हो गए हैं। इससे पहले ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने भी प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया था। मुकाबले की बात करें तो जोंटी सिद्धू की कप्तानी वाली टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, लेकिन टीम ने 18 ओवर में 197 रन बना दिए। 37 गेंदों में 53 रन यश धुल ने बनाए, जबकि 14 गेंदों में 14 रन आर्यन राणा ने ठोके, जबकि 28-28 रनों की पारी युगल सैनी और कप्ता...