नई दिल्ली, अगस्त 4 -- DPL 2025 में सोमवार 4 अगस्त को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला ईस्ट दिल्ली राइडर्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला गया, जबकि दिन के दूसरे मुकाबले में न्यू दिल्ली टाइगर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स की भिड़ंत हुई। दिन के पहले मैच में वेस्ट दिल्ली की टीम ने बाजी मारी, जबकि रात को खेले गए मैच में सेंट्रल दिल्ली की टीम को जीत मिली। दिन के पहले मैच में भले ही वेस्ट दिल्ली की टीम को जीत मिली, लेकिन कप्तान नितीश राणा पर स्लो ओवर रेट की वजह से मैच फीस का 10 फीसदी फाइन लग गया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स वर्सेस वेस्ट दिल्ली लायंस मैच की बात करें तो दोपहर का ये मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें ईस्ट दिल्ली की टीम ने कप्तान अनुज रावत (38 गेंदों में 73 रन), अर्पित राणा (28 गेंदों में 44 रन) और मयंक रावत (28 गेंदों में 40 रन) की तू...