नई दिल्ली, अगस्त 6 -- DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग यान डीपीएल के दूसरे सीजन का 7वां मैच मंगलवार 5 अगस्त की रात को खेला गया, जिसमें वेस्ट दिल्ली लायंस के सामने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज टीम थी। एक तरह आयुष बडोनी थे, जबकि उनके सामने नितीश राणा की टीम थी। आयुष बडोनी की टीम को पहले मैच में हार मिली थी, जबकि इस बार भी टीम को हार ही नसीब हुई। इस तरह डीपीएल 2025 में आयुष बडोनी की कप्तानी वाली टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज का अभी खाता नहीं खुल पाया है। वहीं, नितीश राणा की टीम वेस्ट दिल्ली लायंस लगातार दूसरा मैच जीतने में सफल हुई है। डीपीएल के दूसरे सीजन के सातवें मैच की बात करें तो साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज टीम के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। 20 ओवर में 7 विकेट खोकर टीम 185 रनों तक पहुंच गई, जिसमें आयुष बडोनी की 25 गेंदों में खेली...