नई दिल्ली, अगस्त 29 -- सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बारिश से प्रभावित दिल्ली प्रीमियर लीग मैच के पहले क्वालीफायर में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। बारिश के कारण 15-15 ओवर के मैच में राइडर्स की टीम 14.3 ओवर में 90 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 11.3 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर पांच विकेट लिए। सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन कप्तान जोंटी सिद्धू (15 गेंदों में 26 रन) और आदित्य भंडारी (19 गेंदों में नाबाद 33 रन) की 53 रन की साझेदारी से टीम ने 27 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। सिमरजीतन ने मैच के दूसरे ओवर में भी हार्दि...