नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भारतीय दूरसंचार विभाग (DoT) ने साइबर क्राइम और फ्रॉड में शामिल 27 लाख मोबाइल फोन को ब्लॉक करने की कार्रवाई की है। यह कदम 2 जुलाई 2025 को लिया गया और यह देश में डिजिटल फ्रॉड से निपटने के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। इन फोनों में फर्जी सिम कार्ड और अवैध IMEI नंबर का इस्तेमाल पाया गया, जो ऑनलाइन ठगी, वित्तीय धोखाधड़ी, और अन्य आपराधिक गतिविधियों में उपयोग हो रहे थे। कार्रवाई के पीछे का कारण DoT ने यह कदम साइबर क्राइम को रोकने और नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उठाया है। पिछले कुछ महीनों में भारत में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिसमें फर्जी सिम कार्ड और चोरी किए गए या नकली IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर का इस्तेमाल हो रहा था। इन फोनों का उपयोग व्हाट्सऐप कॉल्स, एसएमएस स्कैम, और बैंक...