फरीदाबाद, अक्टूबर 27 -- फरीदाबाद में डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर लोगों ने जगह-जगह ग्रिल काट कर आवाजाही के लिए रास्ते बना लिए हैं। सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी अक्सर खराब रहती हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। खासकर सर्दी के मौसम में कोहरा होने पर वाहन चालकों की समस्या बढ़ सकती है। एनएचएआई ने सेक्टर-59 से कालिंदीकुंज एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस रोड को मुख्य सड़क से अलग रखने के लिए मजबूत ग्रिल लगाई है, ताकि किसी की आवाजाही से स्थानीय यातायात और तेज रफ्तार गाड़ियों में टकराव न हो। लेकिन कुछ लोगों ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जे कर ग्रिल को जगह-जगह से काट दिया है। कई जगह तो इन ग्रिलों को दरवाजे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। दिन में खुला रखते हैं और शाम को ताला लगाकर चले जाते हैं। सेक्टर-12, 17, 18, ओल्ड फरीदाबाद, बड़खल, पल्ला...