नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- राजधानी दिल्ली के कई इलाके रोजाना जाम के झंझट में फंसे रहते हैं। इसमें न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, बाटला हाउस, जाकिर नगर, खिजराबाद, तैमूर नगर और शाहीन बाग जैसे इलाकों के लाखों लोग रोज सुबह-शाम घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं। मथुरा रोड और सर सीवी रमन मार्ग पर रोजाना एक लाख से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं, जिससे पूरे इलाके में भयंकर जाम लग रहा है।CRRI ने NHAI को सख्त चिट्ठी दी सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) ने सितंबर में ही नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को चिट्ठी लिखी है। चीफ साइंटिस्ट एस वेलमुरुगन ने साफ कहा - NH-148NA (DND-मानेसर स्पर) का मुख्य एक्सप्रेसवे भले ही बनकर तैयार हो रहा हो, लेकिन बिना एक्सेस रोड के यह इलाके को कोई राहत नहीं देगा। उन्होंने लिखा, 'इन एक्सेस रोड के बनते ही न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, बाट...