नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा में डीएनडी मार्ग पर लोगों को एक महीने से अधिक समय तक जाम झेलना पड़ सकता है। यहां पहले चरण में दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले रास्ते पर मरम्मत का काम शुरू किया गया है। डीएनडी पर रात और दोपहर के समय 11 घंटे तक काम होगा। इसे लेकर दो लेन बंद की जाएंगी। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीन रंजन ने बताया कि डीएनडी की मुख्य सड़क और लूप की रीसरफेसिंग का काम किया जाना है। नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड सड़क की मरम्मत का काम करेगा। रविवार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक काम होगा। इसके बाद दोपहर में 12 से शाम 4 बजे तक रीसरफेसिंग का काम किया जाएगा। इस हिस्से का काम पूरा होने में 15 से 20 दिन का समय लगने का अनुमान है। इसके बाद नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर काम होगा। उन्होंने बताया कि टोल ब्रिज कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह रा...