नई दिल्ली, फरवरी 14 -- डीएमआरसी आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को कई सुविधाएं देगी। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होनी है। इस दौरान 3.30 लाख छात्र और हजारों स्कूल कर्मचारी मेट्रो से आवाजाही करेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक निर्धारित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सुगम और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए गए हैं। परीक्षाओं के दौरान मेट्रो में सफर करने वाले छात्रों के लिए तलाशी और टिकटिंग में प्राथमिकता दिया जाएगा। डीएमआरसी और सीआईएसएफ परीक्षा के दिनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर विशेष सुविधा उपायों को लागू कर रहा है। एक अनुमान के मु...