नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- DMart Share Price: डी मार्ट की मालिकाना हक वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts Ltd) ने दूसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट दिया है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि उनका रेवन्यू सितंबर तिमाही के दौरान 15.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 16218.79 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एक साल पहले कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशन्स) 14,050.32 करोड़ रुपये था। तिमाही के अंत में कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, "30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ऑपरेशन्स से कंसॉलिडेटेड रेवन्यू 16,218.79 करोड़ रुपये रहा।" तिमाही आधार पर डी-मार्ट का रेवन्यू 1.8 प्रतिशत बढ़ा। बात दें, सितंबर 2025 तक डी-मार्ट के स्टोर्स की कुल संख्या 432 थी। यह भी पढ़ें- Tata Capital या फिर ...