नई दिल्ली, जुलाई 10 -- कानपुर में पहले डीएम से भिड़ंत फिर हाईकोर्ट से राहत पाते ही सीएमओ की कुर्सी पर कब्जा करने वाले डा. हरिदत्त नेमी की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शासन ने उन्हें प्रथम दृष्टया गंभीर आरोपों में दोषी पाया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक (प्रशासन) को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए एक माह के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। डा. नेमी को हाल ही में निलंबित कर दिया गया था। इसके खिलाफ वे हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट ने निलंबन आदेश पर रोक लगा दी थी। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डा. नेमी पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की चयन प्रक्रिया में निर्धारित दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करने, शासनादेशों की अनदेखी कर वित्...