संवाददाता, अप्रैल 26 -- यूपी के सहारनपुर में मजदूरों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने फैक्ट्री के तीन संचालकों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए स्टेट हाईवे गागलहेड़ी-मुजफ्फरनगर पर एक मजदूर का शव रखकर जाम लगा दिया। जिलाधिकारी और एसएसपी सहित तमाम अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक और हाथापाई हुई, जिसमें एक दरोगा की वर्दी फट गई। ग्रामीणों ने डीएम कहा कि आरोपियों को या तो वे गोली मार दें नहीं तो वह खुद ही मौत के घाट उतार देंगे। उधर, जाम की वजह से हाईवे पर सैंकड़ों वाहनों की कतार लग गई। गर्मी में राहगीरों परेशान होना पड़ा। दोपहर बाद ग्रामीण शांत हुए जाम खोला। पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की घटना से गुस्साए ग्राम जड़ौदाजट के ग्रामीण और परिजनों ने फैक्टरी पर पहुंच...