नई दिल्ली, फरवरी 10 -- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने रविवार को दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से धूल चटाई। यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में आयोजित हुआ। रोहित ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 90 गेंदों में 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। एक तरफ रोहित की बेहतरीन बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ उनका गुस्सा वाला वीडियो वायरल हो रहा। वह कटक में लाइव मैच के दौरान डीजे पर भड़के। दरअसल, रोहित का मैच के अहम चरण में डीजे द्वारा म्यूजिक और गाना बजाने पर पारा हाई हुआ। फ्लडलाइट खराब होने के कारण खेल को रोकना पड़ा था। लेकिन जब मैच फिर से शुरू हुआ तो डीजे ने म्यूज...