अलीगढ़, जून 10 -- यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर वर-वधू पक्ष के बीच जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट में दुल्हन के भाई समेत सात लोग घायल हो गए। आरोप है कि बारातियों ने तमंचे की बटों से हमला किया था। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये मामला देहली गेट थाना क्षेत्र के सांवरिया गेस्ट हाउस का है। यहां रविवार की रात शादी समारोह चल रहा था। घराती-बराती खाने में व्यस्त थे। इसी बीच में बाराती डीजे पर डांस करने लगे। तभी घराती पक्ष से एक 12 साल का किशोर भी डीजे पर डांस करने पहुंच गया। किशोर का एक बाराती के पैर पर पैर रख गया। इस पर बाराती ने उसे पीट दिया। यह बात घरातियों को पता लगी तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि तभी बरातियों ने घरातियों...