नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- Xiaomi अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी नई QLED TV FX Pro सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह सीरीज खास उन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है जो अपने घर पर ही सिनेमा जैसा फील चाहते हैं। लॉन्च से पहले ही Xiaomi ने इसके कई शानदार फीचर्स का खुलासा कर दिया है। Xiaomi QLED TV FX Pro सीरीज के टीवी 8 मई को भारत में लॉन्च होंगे। इन स्मार्ट टीवी में CineMagiQ of Colors टेक्नोलॉजी दी गई है, जो स्क्रीन पर दिखने वाले कलर्स को और भी ज्यादा ब्राइट और रिच बनाएगी। साथ ही, इसमें दिया गया Cinematic Clarity फीचर रेजोल्यूशन को बेहतर बनाकर हर सीन को बेहद शार्प और क्लियर दिखाने में मदद करेगा, चाहे मूवमेंट कितना भी फास्ट क्यों न हो। यह भी पढ़ें- Rs.5000 तक सस्ते हुए Realme के 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले बेस्ट सेलिंग फोन्स...