नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- School holidays: त्योहारों का सीजन और जरूरी प्रशासनिक कामकाज रहने के कारण कई राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां का ऐलान किया जा रहा है । कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में स्टूडेंट्स और टीचर्स को इस महीने छुट्टियां मिलेंगी। शिक्षक या तो वे सेलिब्रेशन में हिस्सा लेंगे या चल रहे ऑफिशियल सर्वे में मदद करेंगे।कर्नाटक: सर्वे में बढ़ा ब्रेक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घोषणा की है कि राज्य में 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे ताकि टीचर सामाजिक और एजुकेशनल सर्वे का काम पूरा कर सकें। इस सर्वे को आमतौर पर कास्ट सर्वे भी कहा जाता है। यह सर्वे जो पहले 7 अक्टूबर को खत्म होना था, कई जिलों में देरी से शुरू हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोप्पल ने 97% सर्वे पूरा कर लिया है, जबकि उडुपी 63 फीसदी और दक्षि...