ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, अक्टूबर 20 -- सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा दिवाली का पर्व, इसके अलावा सभी राशि वालें किस रंग के कपड़े पहनें, क्या मां लक्ष्मी को अर्पित करें और क्या तिजौरी में रखें। यहां जानें ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठी से।- मेष :सामाजिक पद प्रतिष्ठा एवं सम्मान में वृद्धि होगा। नौकरी तथा व्यवसाय में प्रगति एवं परिवर्तन होगा। अचानक आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी। अति घनिष्ठ व्यक्ति से तनाव बढ़ेगा। पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ेगी। घरेलू कार्यों को लेकर चिंता एवं क्रोध में वृद्धि होगी। वाणी पर संयम बरतना अति आवश्यक। लाल रंग का वस्त्र धारण करके माता का पूजन करना शुभ एवं स्वास्थ्य प्रदायक होगा। माता को पीले रंग का वस्त्र चढ़ाएं, पान तथा भगवान गणेश को दूर्वा जरूर अर्पित करें। तांबा या चाँदी चढ़ाकर तिजोरी में रखें। यह भी प...